छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA MURDER NEWS : छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चाम्पा / जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने आपसी विवाद में टांगी से वार कर अपने ही बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांजगीर थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव का मामला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी फिरन लाल साहू निवासी डिपरीपारा बिरगहनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि खोजराम साहू (45 वर्ष) बदमाश किस्म का था, जो शराब पीकर अक्सर घर में लड़ाई-झगड़ा करता था जिसके उपद्रव और लड़ाई-झगड़े के कारण बलराम साहू (43 वर्ष) हमेशा गुस्से में रहता था तथा खोजराम का मर्डर कर दूंगा कहता था। दिनांक 02.12.2024 को प्रार्थी फिरनलाल उसके दोनों भाई और परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे तभी रात लगभग 10.30 बजे प्रार्थी के छोटे बेटे नितिश कुमार साहू के चिल्लाने की आवाज आई प्रार्थी घर के आंगन में जाकर देखा कि बलराम साहू टांगी से अपने बड़े भाई खोजराम साहू के सिर में कई वार किया जिससे खोजराम खून से लतफत जमीन में गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रार्थी ने बलराम साहू से पूछा की अपने भाई खोजराम को क्यो मार दिये. तब आरोपी बोला कि मेरे पास मत आओं नहीं मैं तो तुम्हे भी मार दूंगा, जिसके बाद प्रार्थी की पत्नी प्रार्थी का हाथ पकड़ कर घर के अंदर खिंची तब बलराम साहू टांगी खोजराम के पास छोड़कर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 923/24 धारा 103 (1) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।

हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तत्काल जांजगीर पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण कर मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर बलराम साहू निवासी बिरगहनी को पुलिस हिरासत में लिया। पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुये आरोपी ने बताया कि खोजराम के उपद्रव के कारण रंजीश रखते हुये टांगी से हमला कर हत्या कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें