जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA NEWS : चोरी के मोटर सायकल के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / चोरी के मोटर सायकल समेत 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों से तीन मोटरसायकल कीमती 1 लाख बरामद किया है।

IMG 20240321 WA0178 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी शिवनारायण सोनी निवासी वार्ड नं 19 जांजगीर दिनांक 08.03.2024 को ग्राम पीथमपुर मंदिर दर्शन करने गया था जिसके द्वारा मोटर सायकल हिरो सलेन्डर प्लस क्रमांक CG-11-AM-5835 को मंदिर के आस-पास खड़ा किया था जिसको कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 199/2024 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

इसी प्रकार प्रार्थी दिलीप कुमार बरेठ निवासी तिलाई जो दिनांक 08.03.24 को सेंधवार महादेव मंदिर जांजगीर दर्शन करने गया था जिसके द्वारा मोटर सायकल हिरो स्प्लेन्डर प्लस क्रमांक CG-11-AM- 3040 को मंदिर के पास खड़ा किया था जिसको कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 186/2024 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवं चोरी गयें मोटर सायकल की लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल बेचने के फिराक में सम्राट ढाबा बनारी तरफ घूम रहै है कि सूचना पर तत्काल थाना जांजगीर पुलिस द्वारा आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर उपरोक्त चोरी के घटना के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करने किया। आरोपी (01) ओमकार किरण निवासी घनवा थाना जांजगीर (02) दुर्गेश कुमार खरे निवासी दर्री थाना पामगढ़ को गिरफ्तार कर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रविण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर सउनि बलवंत धृतलहरे प्रआर राजकुमार चन्द्रा, रमेश त्रिपाठी, आर. ईश्वरी साहू, नितिश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें