छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : पहाड़ी के पीछे मिली युवक की अधजली लाश, इलाके में फैली सनसनी

हत्या कर जलाने की आशंका

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ रतनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की अधजली लाश मिली है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, रतनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 धनुहार पारा में पहाड़ के पीछे एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ है. उसके सिर पर भी गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय सूरज खैरवार पिता विष्णु खैरवार के रूप में हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें