छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : फर्जी तरीके से म्यूल अकाउंट संचालित करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिले में म्यूल अकाउंट से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाना जांजगीर पुलिस ने फर्जी तरीके से म्यूल अकाउंट संचालित करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर पुलिस को साईबर अपराध समन्वय केन्द्र के ‘‘समन्वस‘‘ पोर्टल के माध्यम से म्यूल अकाउंट कि शिकायत मिली. जिसमें यूको बैंक जांजगीर नैला शाखा खाता धारक के द्वारा कुल स्थानांतरित रकम 27,83,702/रु का लेने देन हुआ है. बैंक खाता धारक के द्वारा अपने बैंक खाते का उपयोग ऑन लाईन ठगी के रकम प्राप्त करने व अवैध लाभ अर्जित करने के लिये उपयोग में लिया गया था। खाता में साईबर फ्राड का पैसा एक से अधिक बार जमा हुआ है, साईबर फ्राड कर अवैध रकम अर्जित करना पाये जाने पर खाता धारक के विरुध्द धारा अपराध क्रमांक 546/2025 धारा 318(4) , 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान खाता धारक के संबंध में जानकारी लेने पर उक्त खाता रवि कुमार खूंटे और धनेश्वर प्रसाद साहू के नाम पर पाया गया। आरोपी खाता धारक धनेश्वर साहू और रवि कुमार खूंटे उर्फ पंण्डा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। दोनो आरोपियों ने बताया कि कमिशन के लालच में दोनों ने अपने-अपने नाम से यूको बैंक में खाता खुलवाया था। लाभ कमाने के लिये फर्जी म्यूल अकाउंट संचालित करना पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

01. धनेश्वर साहु (38 वर्ष) निवासी वार्ड क्र 05 भड़िया पारा सरखो चौकी नैला थाना जांजगीर
2. रवि कुमार खूंटे उर्फ पंण्डा (32 वर्ष) निवासी वार्ड क्र 02 हरदी पारा बजरंग बली मंदिर के पीछे मेंहदी थाना शिवरीनारायण

Related Articles

Back to top button