
24 घंटे में सुलझी दो युवकों की मौत की गुत्थी, साइबर टीम की बड़ी सफलता
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांम्पा जिले में बीते दिन शराब पीने के बाद दो युवकों की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी के बाद पुलिस ने तेज़ी से जांच शुरू की। महज़ 24 घंटे के भीतर साइबर सेल की मदद से इस गुत्थी को सुलझा लिया गया। जांच में सामने आया कि युवकों को जो शराब पिलाई गई थी, उसमें सुहागा मिलाया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, जिले के थाना बिर्रा अंतर्गत ग्राम करही में 15 सितंबर 2025 को सुबह करीब 07:00 बजे मृतक सूरज यादव और मनोज कश्यप ग्राम करही में शराब विक्रेता भोला टंडन उर्फ सुरेन्द्र टंडन से शराब खरीद कर एक दुकान के पास बैठकर उसका सेवन किए। शराब पीते ही दोनों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें तत्काल राधा कृष्ण अस्पताल, सारंगढ़ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना सारंगढ़ में मर्ग क्रमांक कायम कर जांच प्रारंभ की गई। इसकी सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में थाना बिर्रा द्वारा विस्तृत विवेचना की गई।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट, साक्ष्य संग्रहण एवं गवाहों के कथनों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि दोनों युवकों की साजिशन हत्या की गई है। इस आधार पर थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 117/2025 धारा 103(1), 61(2), 123 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में टीमो ने प्रकरण से संबंधित सभी पहलुओं एवं साक्ष्य के आधार पर प्राप्त सूचना पर संदेही मुख्य आरोपी भोला टंडन उर्फ सुरेन्द्र टंडन को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा फिर कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सूरज यादव एवं मनोज कश्यप अक्सर शराब पीकर विवाद करते थे एवं पुलिस में शिकायत की धमकी देते थे, जिससे तंग आकर उसने अपने चचेरे भाई अनिल टंडन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत आरोपियों ने अंग्रेजी जिप्सी शराब में सुहागा मिलाया और उसे पीने के लिए सूरज यादव एवं मनोज कश्यप को दिया गया, जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से सुहागा का रेपर एवं बड़ा सूजा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. भोला टंडन उर्फ सुरेन्द्र टंडन, पिता शिवनाथ टंडन, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम करही, थाना बिर्रा।
2. अनिल टंडन, पिता शिवनाथ टंडन, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम करही, थाना बिर्रा।
जांच टीम में विशेष योगदान:
SDOP चांपा यदुमणि सिदार, थाना प्रभारी शिवरीनारायण, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी, बिर्रा निरीक्षक जयकुमार साहू, साइबर सेल प्रभारी, निरीक्षक सागर पाठक, उपनिरीक्षक के पी सिंह, सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, माखन साहू, रोहित कहरा, श्रीकांत सिंह एवं थाना बिर्रा स्टाफ।