छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : 2 आदतन गुंडा बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस

जांजगीर-चांपा / जिले में अपराधियों को सबक सिखाने और लोगों के मन से उनका डर निकालने चांपा पुलिस ने शनिवार को दो आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर शहर में उनका जुलूस निकाला।

IMG 20250719 WA0390 Console Crptech

चांपा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 17 जुलाई 2025 की रात लगभग 07:00 बजे आरोपी गोपाल पाल प्रार्थी राधेश्याम देवांगन से शराब पीने के लिए पैसा मांगा प्रार्थी के मना करने पर उसे अश्लील गाली-गलौज करने लगा जिसके बाद प्रार्थी वहां से डर कर चुपचाप अपने घर चला गया। दूसरे दिन शाम 07 बजे प्रार्थी अपने घर पर था उसी समय  दोनों बदमाश गोपाल पाल और सुभम पाल प्रार्थी के घर के दरवाजा को लात मारकर घर अंदर घुस गये. सुभम पाल बोला कल मेरे भैया शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था तुम नहीं दिये थे तुम आज हम दोनों को शराब पीने के लिए पैसा दो, प्रार्थी पैसा देने के लिए मना किया तो आरोपी गोपाल पाल अपने हाथ में रखे लकड़ी के पटरा से प्रार्थी के ऊपर हमला करते हुए जान से मार देंगे कहकर मारपीट करने लगे, बीच बचाव करने वालो को भी आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट कर वहां से भाग गए जिसकी सूचना रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 298/25 धारा 333, 119(1), 296, 351(2), 115(2)3 (5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।

आदतन बदमाशो की गुंडा गर्दी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, SDOP चांपा यदुमनी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल दोनों आरोपियों को पकड़ा जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का कील लगा 01 नग लकड़ी का पटरा बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपियों के नाम-

01 गोपाल पाल उर्फ बडा बंगाली पिता भोला नाथ पाल उम्र 32 साल निवासी मझली तालाब चांपा

02 शुभम पाल उर्फ छोटा बंगाली पिता भोलानाथ उम्र 30 साल  वार्ड के 25 मंझली तालाब चांपा

Related Articles

Back to top button