छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA: रक्तदान शिविर के साथ 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ, एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने किया रक्तदान

रक्तदान करें, किंतु सड़कों पर नहीं” थीम पर बृहद रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

जांजगीर-चांपा / नववर्ष 2026 के शुभारंभ के साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा आज दिनांक 01 जनवरी 2026 को कचहरी चौक, सी-मार्ट जांजगीर में रक्तदान शिविर के साथ सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया।

यह कार्यक्रम कलेक्टर जांजगीर-चांपा जन्मेजय महोबे (IAS) एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

IMG 20260101 WA0495 Console Crptech

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय नेता प्रतिपक्ष (छ.ग. विधानसभा) नारायण चंदेल जी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार ने स्वयं रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया। शिविर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों सहित लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया।

सड़क सुरक्षा हेतु व्यापक जनजागरूकता

कार्यक्रम स्थल पर यातायात नियमों एवं सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित प्रदर्शनी एवं जागरूकता फोटो लगाए गए। माह जनवरी 2026 के दौरान यातायात पुलिस द्वारा जिले के स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों, राष्ट्रीय व राजकीय राजमार्गों तथा ग्राम पंचायतों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक का संदेश

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि जिले में वर्षभर होने वाली मौतों में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों की संख्या अत्यधिक है, जिसमें दोपहिया वाहन चालकों की भागीदारी लगभग 62% है। इस वर्ष तेज गति, नशे में वाहन चलाना, ट्रिपल सवारी पर विशेष फोकस करते हुए प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।
ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट को चिन्हित कर NH, PWD एवं RTO के सहयोग से सुधार किया जाएगा। साथ ही थानावार कार्ययोजना बनाकर दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे।

कलेक्टर का आह्वान

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कहा कि केवल प्रशासनिक कार्रवाई से ही दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लगेगा, इसके लिए आम जनता की जागरूक और सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है।

IMG 20260101 WA0490 Console Crptech

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का संदेश

उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, सड़क किनारे बसे गांवों के मितानों से संपर्क बनाए रखने तथा दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता हेतु प्रेरित किया। साथ ही जिले में नए ड्राइविंग स्कूल एवं फिटनेस सेंटर की स्थापना की जानकारी दी।

जांजगीर-चांपा पुलिस की अपील

• यातायात नियमों का पालन करें।
• नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।
• हेलमेट एवं सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनें।
• नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
• वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
• नो-पार्किंग में वाहन खड़ा न करें।
• वाहन के सभी कागजात दुरुस्त रखें।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, CSP योगिताबाली खापर्डे, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button