
जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज
जांजगीर-चांपा / जिले में जुआ-सट्टा के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही जांजगीर-चांपा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने नदी किनारे जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹14,900 नकद और 52 पत्ती ताश बरामद की है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा यदुमनी सिदार के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवरीनारायण नदी किनारे दबिश दी, जहां तीनों आरोपी जुआ खेलते मिले। आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 (2) जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम—
1. प्यारेलाल कुंभकार, पिता माखनलाल कुंभकार, उम्र 42 वर्ष, निवासी शिवरीनारायण भोगहापारा
2. मनोज केवट, पिता बलदाऊ केवट, उम्र 33 वर्ष, निवासी शिवरीनारायण
3. राजेश्वर केवट, पिता नारायण केवट, निवासी शिवरीनारायण महंतपारा
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण तथा थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।





