छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश..

जांजगीर-चांपा / जिले की अकलतरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पचरी दल्हा निवासी  प्रार्थी चंद्र कुमार पटेल की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को 15 जुलाई 2025 की रात उसके घर के बाउंड्री के अंदर से कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है, सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 343/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम गठीत कर एंव सायबर सेल जांजगीर के सहयोग से आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया ‍कि बिलासपुर मंगला चौक से 1. पैशन प्रो CG 10 AB 7613, कोरबा से मोटरसाइकिल क्रं.CG 12 बीजी 4734, पचरी दल्हा से, डीलक्स CG 11 AR 4899 और मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11AE 0218 जिसको घटना में उपयोग में लाया गया था।

आरोपी रवि निर्मलकर ने बताया कि मोटर सायकल को अलग-अलग जगह से चोरी किये, दोस्त निकेश निषाद, सुमित सतनामी और मुकेश चौबे को मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढने के लिए भेजा था. ग्राहक ढूंढते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

(01) रवि निर्मलकर (21 वर्ष) निवासी वार्ड नं0 14 सब्जी मंडी अकलतरा
(02) निकेश निषाद  (20 वर्ष) निवासी नायक टांड सब्जी मंडी रोड अकलतरा
(03) सुमित सतनामी (20 वर्ष) निवासी वार्ड 05 जैतखम्भा अकलतरा
(04) मुकेश चौबे (23 वर्ष) निवासी सिचाई कांलोनी अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा

Related Articles

Back to top button