
पुलिस की छापेमारी
जांजगीर-चांपा / थाना शिवरीनारायण पुलिस ने जुआ-सट्टा पर रोक लगाने के अभियान के तहत ग्राम पड़रिया खार में दबिश देकर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से 06 जूवारियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में आरोपियों के पास से ₹22,100 नकद और 52 पत्ती ताश बरामद की गई है। सभी के विरुद्ध धारा 3(2) जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।
मामले का विवरण
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिलेभर में जुआ-सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पड़रिया खार में रेड की और जुआ खेल रहे आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा।
गिरफ्तार जूवारियों के नाम
- वासुदेव साहू पिता रामजी साहू, उम्र 24 वर्ष
निवासी – कुमारी, थाना राई, जिला बलौदाबाजार - बहादुर प्रसाद कैवर्त पिता स्व. रामचरण कैवर्त, उम्र 58 वर्ष
निवासी – अमलीडीहा, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़ - रवि सागर पिता प्रहलाद सागर, उम्र 36 वर्ष
निवासी – कुमारी, थाना राई, जिला बलौदाबाजार - भुवन केवट पिता छोटू केवट, उम्र 28 वर्ष
निवासी – देवरहा, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़ - इतवारी केवट पिता फिरन केवट, उम्र 24 वर्ष
निवासी – अमलीडीहा, थाना बिलाईगढ़ - महेश कुमार साहू पिता पुनिराम साहू, उम्र 33 वर्ष
निवासी – कुम्हारी, थाना किधरौरी, जिला बलौदाबाजार





