JANJGIR CHAMPA NEWS : 8 वर्षीय बालक की चूहा मार दवा सेवन से मौत, लापरवाह दुकानदार पर अपराध दर्ज

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र में एक अत्यंत दुखद और संवेदनशील घटना सामने आई है, यहाँ एक 8 वर्षीय मासूम बालक की मृत्यु जहरीली चूहा मार दवा के सेवन से हो गई। इस मामले में पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक जहरीले पदार्थ की बिक्री करने वाले दुकानदार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
घटना 22 मई 2024 की है, जब एक 8 वर्षीय नाबालिग बालक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की थी।
जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण तथ्य मिले कि, बालक ने अपने घर के पास स्थित एक दुकान से चूहा मारने की दवा खरीदी थी। यह दवा दुकानदार द्वारा बिना सावधानी और सुरक्षा दिशा-निर्देशों के एक नाबालिग बच्चे को बेच दी गई थी। बच्चे ने अनजाने में उस जहरीली दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दुकानदार की लापरवाही और असावधानी से ही यह दुखद घटना घटी। इस आधार पर दुकानदार के विरुद्ध धारा 284, 304(A) अपराध दर्ज किया गया। वर्तमान में विवेचना जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई करेगी।
सार्वजनिक चेतावनी और अपील:
पुलिस प्रशासन की आम नागरिकों से अपील है कि जहरीली या खतरनाक वस्तुओं की बिक्री केवल निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार करें और ऐसी वस्तुएं बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि थोड़ी सी असावधानी से कीमती जानें जा सकती हैं, जिसकी जिम्मेदारी कानून के अनुसार तय की जाएगी।