छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : मनका दाई मंदिर में चोरी का फरार आरोपी उड़ीसा से गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांम्पा / जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोखरा स्थित माँ मनका दाई मंदिर के दान पेटी एंव अभूषण चोरी करने वाले लंबे समय से फरार आरोपी को पकड़ने में जांजगीर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हनुमान राठौर निवासी ग्राम खोखरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 15.03.2024 -16.03.2024 के दरम्यानी रात में अज्ञात चोर के द्वारा मां मनका दाई मंदिर परिसर से दान पेटी के अंदर रखा नगदी रकम लगभग 01 लाख रुपये एंव चांदी का लोटा और डालडा का करधन चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 239/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

मंदिर में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन एवं राजेन्द्र कुमार जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के मार्ग दर्शन में आरोपियों की पतासाजी के लिए सायबर टीम/थाना जांजगीर स्तर से टीम गठित किया गया था जिसके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

पूर्व में विवेचना के दौरान तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों को बरगढ़ (उड़ीसा) में होने की जानकारी प्राप्त हुई थी प्रकरण में चोरी की गई माल मशरुका बरामदगी एंव संदेहियों के पतासाजी के लिए बरगढ़ (उड़ीसा) जाकर आरोपी (01) मेघु बिसर (02) शिव लाल बेहरा (03) मनोरंजन सेठ (04) कीर्ती पंचभया सभी निवासी उड़ीसा को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में मां मनका दाई मंदिर में चोरी करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त दो नग मोटर सायकल, 04 पीस काले रंग का नाकाब और नगदी रकम 50,700/रु को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है ।

प्रकरण का आरोपी अंगद मीर्घा (30 वर्ष) निवासी खमेसरा थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) जो मंदिर में चोरी कर फरार हो गया था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर हिरासत में लिया। चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर मंदिर में चोरी करना अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी के हिस्से का बंटवारा रकम नगदी 2000/₹ को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सउनि राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, राज कुमार चन्द्रा, आर. दिलीप सिंह, ईश्वरी राठौर का सराहनीय योगदन रहा

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें