छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA NEWS : ACB की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

Breaking News
जांजगीर-चांपा / जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी बालमुकुंद राठौर ग्राम हल्का नंबर 19, धाराशिव पुटपुरा में पदस्थ है। ACB की इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, पटवारी बालमुकुंद राठौर ने शिकायतकर्ता से जमीन बटांकन और दुरुस्ती के नाम पर रिश्वत की मांग की थीं। जिसकी शिकायत सतेंद्र राठौर ने ACB बिलासपुर में दर्ज कराई थी। सत्यापन के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए पटवारी पर कानूनी कार्रवाई जारी है और आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है।