छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : 50 पाव अवैध देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

नैला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जांजगीर-चांपा / जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चौकी नैला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक युवक को 50 पाव देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान कालीचरण अधोलिया (26 वर्ष), निवासी कापन वार्ड नं. 12, चौकी नैला जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में चौकी नैला पुलिस ने ग्राम बोडसरा मेन रोड मुक्तिधाम के पास से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके कब्जे से 50 नग देशी प्लेन शराब जब्त की गई।

Related Articles

Back to top button