
4320 टैबलेट, नगद और बाइक जब्त
जांजगीर-चांपा / पुलिस अधीक्षकविजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देशन में नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना जांजगीर और सायबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को भारी मात्रा में नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी जांजगीर मणिकांत पाण्डेय ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि केरा रोड पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल में नशीली टेबलेट बिक्री के लिए खड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया।
जांच में आरोपी के कब्जे से 4320 नग पाइवोन स्पा प्लस नशीली टेबलेट, नकद ₹8,000, एक बुलेट मोटरसाइकिल,एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामद सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹42,768 बताई जा रही है।
आरोपी सन्नू कश्यप के खिलाफ धारा 21(सी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
सन्नू कश्यप (उम्र 33 वर्ष)
निवासी ग्राम मुड़पार, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा





