JANJGIR CHAMPA NEWS : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / बलौदा पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किये मोटर सायकल को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी बहोर सिंह कवंर दिनांक 04.जून 2025 को अपनी मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी-11-AW-4251 को बलौदा बस स्टैण्ड के पास खड़ी किया था, कुछ देर बाद आया तो देखा की मोटर सायकल वहाँ नहीं था जिसको कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, प्रार्थी बहोर सिंह कवंर निवासी ग्राम बरसाही बाना थाना अकलतरा की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 238/25 धारा 303 (2) भा.न्या.सं. कायम कर विवेचना में लिया गया।
चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांजगीर-चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी कि, इसी क्रम में एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना बलौदा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है, सूचना पर घेरा बंदी कर आरोपी लक्ष्मीनारायण श्रीवास को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने मोटर सायकल चोरी करना अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
लक्ष्मीनारायण श्रीवास उर्फ गुड्डु (उम्र 49 वर्ष) ग्राम कोसा थाना मुलमुला जिला जांजगीर-चांपा