
बिलासपुर निवासी आरोपी करन केवट गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर-चांपा / प्रेम के वादे के बाद विश्वास तोड़ने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना अकलतरा पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर अनाचार करने के मामले में 20 वर्षीय करन केवट (निवासी खैरा, थाना सीपत) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)(M) BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पूरा मामला
पीड़िता और आरोपी के बीच बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी का झांसा दिया। उसी बहाने कार में घुमाने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर आरोपी ने जबरन अनाचार किया। शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई — महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए
जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS),
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा एसडीओपी अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को सीपत (बिलासपुर) क्षेत्र से दबोचा। आरोपी से पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।





