
जांजगीर-चांपा / महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की तत्परता एक बार फिर सामने आई है। थाना मुलमुला पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार राठौर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 सितम्बर 2025 की शाम को आरोपी महिला के घर में घुसकर सूनेपन का फायदा उठाते हुए छेड़छाड़ करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर तत्काल आरोपी के खिलाफ धारा 74, 79, 333, 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए मुलमुला पुलिस ने आरोपी राजकुमार राठौर (52 वर्ष), निवासी नरियरा को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।