छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : नाबालिग को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

ब्रेकिंग न्यूज

जांजगीर-चांपा / चौकी नैला पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने और दैहिक शोषण के गंभीर आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रितेश कुमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी सरखो वार्ड क्रमांक 15, नैला के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। इस मामले पर परिजन द्वारा की गई रिपोर्ट के आधार पर 30 जून 2025 को चौकी नैला में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई थी।

कैसे हुआ आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में आरोपी और अपहृता की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कौन-कौन से धाराएं लगाई गईं

आरोपी के खिलाफ निम्न प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया गया है:

  • BNS की धारा 137(2), 64(M), 87
  • पॉक्सो एक्ट की धारा 04, 06

Related Articles

Back to top button