JANJGIR CHAMPA NEWS : फेसबुक पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

NCRB की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई
जांजगीर-चाम्पा / जांजगीर-चांपा पुलिस को महिलाओं एवं नाबालिग बच्चों से जुड़े साइबर अपराधों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) से प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पामगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अश्लील वीडियो अपलोड कर प्रसारित करने का गंभीर आरोप है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए थाना एवं साइबर सेल द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। NCRB द्वारा 24 घंटे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर निगरानी रखी जाती है। बाल अश्लीलता से संबंधित वीडियो देखने, पोस्ट करने या साझा करने वाले व्यक्तियों की जानकारी संबंधित जिले की साइबर सेल को उपलब्ध कराई जाती है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है।
इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा विवेचना करते हुए पाया गया कि आरोपी संदीप सैनी, पिता धरमपाल सैनी, उम्र 30 वर्ष, निवासी थानाभवन वार्ड क्रमांक 07, थाना थानाभवन, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) द्वारा फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील वीडियो अपलोड कर प्रसारित किया गया था।
मामले की पुष्टि होने पर आरोपी के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67(बी) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जांजगीर पुलिस की आमजन से अपील
जांजगीर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो या वीडियो साझा न करें। साइबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया साइट्स पर ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर किया गया कोई भी पोस्ट या संदेश व्यक्तिगत नहीं होता, बल्कि वह बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचता है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी मैसेज, फोटो या वीडियो को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें। यदि सामग्री की सत्यता संदिग्ध हो या जानकारी न हो, तो उसे साझा न करें। साइबर सेल जांजगीर द्वारा साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने दोहराया कि साइबर अपराध, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।





