छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : Facebook पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नवागढ़ पुलिस ने फेसबुक व सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील वीडियो मोबाईल से प्रसारित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत् महिलाओं/नाबालिक बच्चों पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुये थाना/ सायबर सेल में प्राप्त राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो जो कि 24 घंटे आनलाईन फेसबुक (Facebook), इंस्ट्राग्राम (Instagram) में नजर बनायें रखने से जो लोग बाल अश्लीलता से संबंधित विडियों देखते तथा पोस्ट करते है उनके ऊपर कार्यवाही करने के लिए जहां पर व्यक्ति द्वारा सर्वर का उपयोग किया है, संबंधित सायबर सेल जिला पुलिस को सूचित करता है। जिसको सायबर पुलिस जांजगीर द्वारा गंभीरता से लेते हुयें कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया। जिसमें आरोपी सुब्रतो कुंडू पिता अशोक कुंडू उम्र 25 साल निवासी नवागढ़ के द्वारा सोशल मीडिया Facebook के माध्यम से अश्लील विडियो अपलोड कर प्रसारित करना पायें जाने पर घटना के समय प्रयोग में लाया गया सीम को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी) के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सोशल मीडिया में महिला एवं बच्चो से संबंधित अश्लील फोटो विडियों साझा न करें। सायबर पुलिस द्वारा शोसल मीडिया साईट्स में ऑटोमेटेड साफ्टवेयर से नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया साईट्स में किया गया पोस्ट मैसेज आपका व्यक्तिगत् नहीं होता है, आप जो पोस्ट या मैसेज साझा करते है, वो एक से अनेक लोगो को प्रसारित होता जाता है। किसी भी मैसेज या फोटो विडियों को फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच कर ले, सत्यता से अंजान होने पर उसे फारवर्ड न करें।

सायबर सेल पुलिस जांजगीर द्वारा वर्तमान में शोसल मीडिया पर अश्लील फोटो विडियों पोस्ट करने वाले लोगों पर साईबर टिपलाईन रिपोर्ट के आधार पर लगातार  कार्यवाहीकी जा रही है

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें