
सूरजपुर / भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज ACB की टीम ने सूरजपुर तहसील कार्यालय में छापा मारा और बड़े बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी बाबू से ACB की टीम पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसील कार्यालय सूरजपुर में पदस्थ बाबू जुगेशवर राजवाड़े के द्वारा भूमि नामांतरण के नाम पर 25 हजार की मांग की जा रही है। शिकायत की जांच में सही पाये जाने पर ACB ने ट्रैप की योजना बनाई। आज बाबू को पीड़ित किसान से 25 हजार लेते ACB की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। बाबू के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर ACB की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद पूरे तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।