
जांजगीर-चांपा / सारागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के अंदर घुसकर नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेश्वर प्रसाद जायसवाल (निवासी बम्हनीडीह) 9 सितंबर 2025 को सुबह लगभग 11.00 बजे पीड़िता के घर के अंदर घुसकर छेड़छाड़ करने लगा, पीड़िता चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया। सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना सारागांव मे अपराध क्रमांक 132/25 धारा 331(1) 75 (1) BNS एवं 8 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में आरोपी राजेश्वर जायसवाल को उसके घर से पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।





