छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : हत्या का प्रयास, अवैध वसूली मामले में गुंडा बदमाश सतीश यादव उर्फ बाटा समेत 25 पर केस दर्ज, 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / थाना जांजगीर क्षेत्र में गुंडा बदमाश सतीश यादव उर्फ बाटा, राजेंद्र पटेल, बल्ली उर्फ प्रांजल यादव सहित 20-25 अन्य साथियों पर हत्या का प्रयास, उगाही और अवैध वसूली का मामला किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है,जबकि मुख्य आरोपी समेत अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर को प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद यादव उर्फ नवधा निवासी देवरहा, थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 सितंबर 2025 को रात्रि के समय कोटाडबरी चांपा निवासी राजेंद्र पटेल प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद को फोन कर रेत गिट्टी खरीदी बिक्री में कमीशन मांगने लगा प्रार्थी ने उसकी बात को मना करते हुए फोन रख दिया तब आरोपी राजेंद्र पटेल अपने 20-25 अन्य साथियों के साथ डंडा, लाठी, तलवार चाकू लेकर प्रार्थी के घर ग्राम देवरहा पहुंच कर उसके घर के सामने अश्लील गाली गलौज करने लगे प्रार्थी जब बाहर आया तो जान से मारने की धमकी देते हुए सभी आरोपी हत्या करने की नियत से लाठी डंडा तलवार चाकू से हमला किये लड़ाई-झगड़ा की आवाज सुनकर गांव वाले के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 191(1),191(3),308(2) 296,351(2),109(1) बीएनएस अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी राजेंद्र पटेल के साथी मनीष हंसेलिया, उमाशंकर यादव और राम केवट निवासी जांजगीर को पकड़कर पुलिस हिरासत में लिया। पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना करना जुर्म स्वीकार किए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। वहीं फरार आरोपियों की पातासाजी की जा रही है मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी

01. मनीष हंसेलिया उम्र 27 वर्ष निवासी खडपड़ी पारा जांजगीर
2. उमाशंकर यादव उम्र 28 वर्ष निवासी इंदिरा नगर जांजगीर
3. राम केवट उम्र 20 वर्ष निवासी जांजगीर

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक सत्यम चौहान एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button