
जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं और सड़कों की क्षति को देखते हुए परिवहन विभाग ने की सख्ती
जांजगीर-चांपा / जिले में अब सड़कों पर कैच व्हील (लोहे के रिंग) लगाकर ट्रैक्टर चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि ऐसा करने पर अब मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी साहू ने कहा कि ट्रैक्टर मुख्यतः खेती-किसानी के कार्यों के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन कई किसान नुकीले दोहरे पिंजरों (केज व्हील) लगे ट्रैक्टरों को सीमेंट या पक्की सड़कों पर भी चला रहे हैं। इससे न केवल सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि “ऐसे ट्रैक्टरों को खेतों में ही उपयोग में लाया जाए, और सड़कों पर चलाने से पहले कैच व्हील को अनिवार्य रूप से हटा लिया जाए।”
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई ट्रैक्टर लोहे के रिंग लगे टायरों के साथ सड़कों पर चलता पाया गया, तो संबंधित वाहन स्वामी पर नियमानुसार जुर्माना और कार्रवाई की जाएगी।
किसानों से अपील:
जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे कैच व्हील लगे ट्रैक्टरों का उपयोग केवल खेतों तक सीमित रखें, ताकि सड़कों की गुणवत्ता बनी रहे और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।