छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : IG डॉ. संजीव शुक्ला ने किया जांजगीर-चांपा जिले का वार्षिक निरीक्षण

जांजगीर चांपा / बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ.संजीव शुक्ला ने जांजगीर-चांपा का वार्षिक निरीक्षण किया। जांजगीर पहुंचे आईजी को एसपी कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद IG ने पुलिस लाइन में आयोजित परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस दरबार में पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना साथ ही जिले के सड़क सुरक्षा मितानों का सम्मेलन कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

IMG 20250718 WA0405 Console Crptech

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने जिला जांजगीर-चापा का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें सबसे पहले IG ने रक्षित केंद्र में परेड की सलामी ली. परेड निरीक्षण में आईजी डॉ. शुक्ला ने अधिकारी/कर्मचारियों के टर्नआउट का निरीक्षण एवं टोलीवार परेड कराया, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को आईजी ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया।

पुलिस दरबार कार्यक्रम का आयोजन

परेड के बाद रक्षित केन्द्र जांजगीर में जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें आईजी अधिकारियो/कर्मचारियों से रूबरू हुए और उनकी समरूयाओं के निराकरण का आश्वासन दिया। थाना/चौकी में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को थाना में आने वाले पीड़ितों एवं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का उचित निराकरण और अच्छा व्यवहार करने एवं अपराध पर अंकुश लगाने के दृष्टि से जुआ/सट्टा खिलाने एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया।

IMG 20250718 WA0402 scaled Console Crptech

वाहन शाखा, आर्म्स स्टोर शाखा का निरीक्षण

IG डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस सम्मेलन के बाद रक्षित केन्द्र के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया, वाहन शाखा एवं सभी वाहनों और दस्तावेजों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्टोर शाखा का निरीक्षण कर उपब्ध समाग्रियो का सही तरीके से रख रखाव करने एवं उसके सही समय पर वितरण करने निर्देशित किया। इसी प्रकार आर्म्स शाखा का भी निरीक्षण कर हथियारों को सुरक्षित रखने तथा नियमित रूप से साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गयें।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण

आईजी ने निरीक्षण के दौरान एसपी कार्यालय का भी निरीक्षण किया. कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर शाखाओं के कार्यों की जानकारी ली, कार्यालय में संचारित किये जा रहे पुलिस अधि/कर्म. की सेवा पुस्तिका की जांच कर आवश्यक प्रविष्टिओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित पेंशन प्रकरणों, विभागीय भविष्य निधि, जिले में चल रहे निर्माण कायों, बजट की स्थिति, न्यायालय संबंधी प्रकरणों, निलंबित अधि/कर्म, तथा उनके अपील अवकाश निराकरण आदि के संबंध में जानकारी ली तथा थाना चैकी में पदस्थ कर्मचारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा अनावश्यक लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये गये।

जिले के सड़क सुरक्षा मितानो का सम्मेलन कार्यक्रम में हुए शामिल

जिले के सड़क सुरक्षा मितानो का सम्मेलन कार्यक्रम अकलतरा के अमरताल स्थित आनंदमधाम रिसार्ट में आयोजित किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा मितानों को दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल जांजगीर के चिकित्सकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद आईजी ने सड़क सुरक्षा मितानो को बताया कि ‘‘राहवीर योजना‘‘ एक स्वैच्छिक नागरिक सहायता कार्यक्रम है। इसमें कोई भी आम व्यक्ति जो दुर्घटना के बाद घायल को सुरक्षित नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाता है, उसे 25 हजार रूपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। योजना का यह भी उद्वेश्य है कि ऐसे नागरिकों को किसी तरह की कानूनी कर्रवाही या पूछताछ का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण कार्यक्रम दौरान पुलिस अधीक्षक जांजगीर विजय कुमार पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार, डीएसपी अजाक जितेन्द्र खुंटे, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार, DSP (मुख्यालय) विजय पैकरा, एसडीओपी जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी, डीएसपी सत्यकला रामटेके, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी तथा जिले के थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button