JANJGIR CHAMPA NEWS : दूसरे की जमीन फर्जी तरीके से बेचने वाला गौतम राठौर और उसकी पत्नी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

30 लाख रुपये की फर्जी रजिस्ट्री कर की गई ठगी — आरोपी दंपति फरार, तलाश जारी
जांजगीर-चांपा / जिले के थाना चांपा क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज बनाकर दूसरे की जमीन को अपनी बताकर बेचने वाले आरोपी गौतम राठौर और उसकी पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी गौतम राठौर के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और वह तब से फरार चल रहा है।
जानिए क्या है पूरा मामला
आरोपी गौतम राठौर, जो जमीन खरीदी-बिक्री का कार्य करता है, ने अपनी पत्नी के नाम से ग्राम हथनेवरा की एक जमीन को अपनी संपत्ति बताकर 30 लाख रुपये में बेच दिया। बाद में पता चला कि उक्त जमीन वास्तव में गंगेश्वर पटेल और देवेंद्र पटेल (निवासी कोटाडाबरी, थाना चांपा) की है, जो वर्षों से उस पर खेती कर रहे हैं।आरोपी दंपति ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि को अपनी बताकर बिक्री कर दी।
जांच में धोखाधड़ी का मामला स्पष्ट होने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मिलने पर आरोपियों के विरुद्धकार्रवाई की जाएगी।