JANJGIR CHAMPA NEWS : चरित्र शंका और प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने गला दबाकर की पति की हत्या, गिरफ्तार

Crime
जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां चांम्पा में चरित्र शंका और मारपीट से परेशान होकर पत्नी ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी संजय थवाईत ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 सितंबर को शाम लगभग 6-7 बजे उसका जीजा सोमराज बड़ाईक शराब पीकर घर आया और उसकी बहन दुर्गा से चरित्र शंका की बात को लेकर गाली- गलौज और मारपीट करने लगा। वहां मौजूद संजय ने झगड़ा शांत कराया और वहां से चला गया, रात करीबन 9:00 बजे संजय की बहन दुर्गा घर आई और बताई कि पति फिर से मारपीट कर रहा है जिससे तंग आकर उसने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी है। बहन दुर्गा की बात सुनते ही संजय तुरंत घर पहुंचा, वहां देखा की उसका जीजा सोमराज बिस्तर पर अचेत हालत में पड़ा था, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी दुर्गा बड़ाईक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी चाम्पा यदुमनी सिदार को दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चांम्पा पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि पति सोमराज रोज शराब पीकर चरित्र शंका को लेकर मारपीट करता था, प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने दोनों हाथों और तकिया से अपने पति सोमराज की गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पत्नी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तकिया जब्त किया गया। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
दुर्गा बड़ाइक सोमराज बड़ाईक उम्र 35 वर्ष साकिन मंझली तालाब चाम्पा
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चाम्पा, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, सिलमनी टोप्पो आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत, मुद्रिका दुबे, संजय साहू, भूपेंद्र राठौर की विशेष भूमिका रही