JANJGIR CHAMPA NEWS : 1 करोड़ 62 लाख रूपये से अधिक की सायबर धोखाधड़ी, फर्जी बैंक अकाउंट धारकों पर पुलिस का प्रहार, 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा / जिले में आपराधिक मामले लगातार सामने आ रहें हैं और पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है। 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा रुपए के सायबर फ्रॉड के मामले में चांपा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने म्यूल अकाउंट मामले से जुड़े 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
विजय कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप जांजगीर एवं चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में ’म्यूल अकाउंट’ के खिलाफ साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने साइबर टीम जांजगीर को निर्देशित किया गया था। शुरुआती जांच में नेशनल सायबर क्राईम पोर्टल में संदिग्ध पाये गए बैंक खातों को चिन्हांकित कर ’’म्यूल बैंक’’ अकाउंट की जांच की गई। जांच में ICICI बैंक चांपा के अकाउंट में करीब 1 करोड़ 62 लाख 67 हजार 142 रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन होना पाया गया।
जांच कार्यवाही में पीड़ितों की पहचान कर उनसे घटना के संबंध में जानकारी एकत्र की गई। साइबर क्राईम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खाता में हुए ट्रांजेक्शन, एक ही व्यक्ति के अधिक बैंक अकाउंट और अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बैंक अकाउंट खुलवाने तथा अकाउंट का डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट एवं गूगल सर्च जैसे साइबर अपराध में उपयोग करने वाले लोगों को चिन्हांकित किया गया। जिले की सायबर टीम एवं थाना चांपा से पुलिस अधिकारी व कर्मचारियोें की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की पतासाजी करते हुये 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में सभी खातों की बारीकी से जांच कर विवेचना की जा रही।
गिरफ्तार आरोपी
01. पंकज कुमार खूंटे 25 वर्ष निवासी कवली केनापाली थाना डभरा जिला सक्ति
02. बलराम यादव उर्फ बल्लू पिता फिरत राम 29 वर्ष निवासी जैजेपुर जिला सक्ति
03. हरीश यादव उम्र 31 वर्ष निवासी जैजैपुर जिला सक्ति
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चाम्पा, *निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. आनंद सिंह, माखन साहू, शहबाज खान, प्रदीप दुबे, रोहित कहरा* थाना चाम्पा से उप निरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, सउनि. ज्ञान प्रकाश खाखा का सराहनीय योगदान रहा।
क्या होता है ’’मनी म्यूल’’
’’मनी म्यूल’’ उस व्यक्ति को कहते है जिसके बैंक अकाउंट, डिजिटल वॉलेट या अन्य वित्तीय माध्यमों का उपयोग साइबर अपराधी ठगी की रकम या अवैध धन को को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने में करते हैं।
’मनी म्यूल’ के काम करने का तरीका
साइबर अपराधी गैरकानूनी तरीकों से पैसे प्राप्त करते हैं।
ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए उनको बैंक खाते या वॉलेट की जरूरत पड़ती है, इसके लिए ठग मनी म्यूल बनाते है, किसी व्यक्ति को पैसा नौकरी, इनाम या निवेश का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं।
मनी म्यूल अवैध धन को अपने खाते से किसी और खाते में भेजता है, जिससे अपराधियों की पहचान छिपी रहे।
आसान और जल्दी पैसा कमाने का लालच व साइबर अपराधियो के प्लान को नही समझ पाने के कारण लोग मनी म्यूल बन जाते है।
’’कानूनी कार्यवाही’’
• अगर आप मनी म्यूल हो बेनिफिशियरी खाते के रूप में आप पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग सकते हैं।
• बैंक खाते और संपत्तियों को जप्त किया जा सकता है।
• जेल या जुर्माना लगाया जा सकता है, भले ही वह व्यक्ति अनजाने में शामिल हुआ हो।
• धारा 3(5) बी.एन.एस. के तहत मनि म्युल भी उस अपराध के लिए उतना ही जिम्मेदार होगा जितना की मुख्य अपराधी।
’’बचने के उपाय’’
• अनजान स्रोतों से धन प्राप्त करने से बचें।
• अपने बैंक खाते और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखें।
• यदि आपके खाते में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत संबंधित बैंक या पुलिस को सूचित करें।
’’मनी म्यूल’’ बनना एक गंभीर अपराध है’, अगर आप अपने खाते को सर्विस चार्ज के बदले बेचते है, उपयोग करने देते है, आप इसे जानबूझकर करें या अनजाने में, कभी-कभी साइबर ठगी के मामले में ठग आपको लाभ पहुंचाने के लिए ठगी की रकम किसी अन्य खाते से छल पूर्वक आपके खाते में ट्रांसफर कर देते है, आपको लगता है की आपने किसी स्कीम के तहत इनाम या निवेश में मुनाफा या अन्य वजह से आपके खाते में पैसा आया है लेकिन रकम विवादित हो सकता है जिससे आपका खाता फ्रीज भी हो सकता है।