JANJGIR CHAMPA NEWS : जनदर्शन में दयाराम प्रधान और मधु को मिली राहत, कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई कर दिलाई ट्राइसाइकिल

कलेक्टर ने संवेदनशीलता से सुनी आमजनो की समस्याएं
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदन का संवेदनशीलता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में आज तहसील चांपा के ग्राम कोसमंदा निवासी दयाराम प्रधान ने ट्राईसाइकिल प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वे दिव्यांगता के कारण चलने फिरने में असमर्थ है तथा उनका अर्थिक स्थिति कमजोर है जिसके कारण उन्हें बहुत परेशानी होती है। इसी प्रकार तहसील पामगढ़ के ग्राम खरौद निवासी मधु ने ट्राईसाइकिल प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वे 80 प्रतिशत दिव्यांग है जिससे उन्हे समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
कलेक्टर महोबे ने दोनो आवेदन पर संवेदनशीलता से त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए। जिसे त्वरित निराकरण कर दयाराम प्रधान को ट्राईसाइकिल एवं मधु को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल तत्काल प्रदान किया गया। ट्राईसाइकिल पाकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें एक नया सहारा मिल गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार आज जनदर्शन में अविवादित, विवादित नामांतरण, त्रुटि सुधार, राशन कार्ड, आवास सहित अन्य विषयों से संबंधित 65 आवेदन प्राप्त हुए।