छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA NEWS : तालाब में तैरती मिली महिला की लाश — गले में बंधी थी ईंट, हत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से बड़ी खबर!
जांजगीर-चांपा / जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पुटपूरा में शनिवार सुबह एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 48 वर्षीय सरस्वती राठौर के रूप में हुई है। महिला के गले में ईंट बंधी हुई थी, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतका का एक दिन पहले पति से विवाद हुआ था। शुक्रवार रात पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, और शनिवार सुबह उसका शव तालाब में तैरता मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं एफएसएल टीम भी मौके पर जांच में जुटी है।
प्राथमिक जांच में जलने के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस मामले की हत्या के एंगल से जांच कर रही है।