जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA NEWS : डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्चे के गले मे फंसी मछली को बाहर निकाला

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जिले के अकलतरा क्षेत्र के करूमहु गांव के तालाब में नहाने के दौरान एक मछली बच्चे के गले में फंस गई थी, जिसे डॉक्टरों के द्वारा ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया। फिलहाल बच्चे की हालत अभी स्थिर है। बच्चे का इलाज बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

1500x900 3632932 untitled 26 copy Console Crptech

दरअसल पूरा मामला जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र के करूमहु गांव का है। यहां रहने वाला 14 वर्षीय समीर सिंह शुक्रवार को रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था इस दौरान तलाब में नहाते वक्त उसके मुंह में 7 से 8 सेंटीमीटर मछली गले में फंस गई। इससे समीर को सांस लेने में तकलीफ होने लगी उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन उसे उपचार के लिए अकलतरा सीएचसी ले गए, लेकिन वहां के डॉक्टर गले में फंसे मछली को निकालने में नाकाम रहे।

29 03 2024 11balck janjgri 2 Console Crptech

लिहाजा डॉक्टरों ने बच्चे को बिलासपुर रेफर किया, जहां एक निजी अस्पताल में समीर के गले में फंसे मछली को ऑपरेशन कर बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल बच्चों की हालत अभी स्थिर है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें