JANJGIR CHAMPA NEWS : शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया फिर राजस्थान में किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / शादी का झांसा देकर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और राजस्थान ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता के परिजनों ने 26 अक्टूबर 2024 को पामगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया है।
शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में नाबालिग की लगातार पतासाजी कर सुराग जुटाया। थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने बताया कि एडिशनल एसपी उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर से नाबालिग के राजस्थान में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने सुल्तानपुर राजस्थान पहुंचकर लकड़ी नाबालिग को आरोपी भूपेंद्र कुमार पटेल (23 वर्ष), निवासी धाराशिव, के पास से बरामद किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नाबालिग होने की जानकारी के बावजूद शादी का झांसा देकर राजस्थान ले गया और वहां एक कमरे में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी को पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।