छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : पेट्रोल पंप में 65 लाख का गबन, पिता-पुत्र समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उड़ाए 65 लाख, जुआ-सट्टा में गंवाए पैसे

जांजगीर-चांपा / जिले की बम्हनीडीह पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में पेट्रोल पंप से ₹65 लाख की गबन करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्य आरोपी नीरज कुमार साहू (28), उसके भाई धीरज कुमार साहू (23) और पिता लोचन प्रसाद साहू (50) हैं।

प्रार्थी गगन जयपुरिया ने शिकायत की थी कि उनके सारागांव रोड स्थित प्योर पेट्रोलियम पेट्रोल पंप में नीरज ने जनवरी 2025 से सितंबर 2025 के बीच गबन किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ज्यादातर रकम जुआ-सट्टा में गंवा दी और कुछ पैसे अपने पिता और भाई को ट्रैक्टर किस्त देने के लिए दिए।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकद ₹50,000, एक ट्रैक्टर और संबंधित दस्तावेज़ और सबूत जब्त की. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 316(4), 316(5), 61(2) BNS के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button