JANJGIR CHAMPA NEWS : जिला अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर राख

जांजगीर-चांपा / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां जिला अस्पताल में शनिवार देर रात रिकॉर्ड रूम में भीषण आग लग गई. घटना में कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन कार्यलय के कक्ष क्रमांक 3 और 4 को रिकॉर्ड रूम में इस्तेमाल किया जा रहा है, जहां शनिवार यानी कल रात लगभग 3 बजे आग लग गई। कमरे में आग की लपटें देखकर मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए पीछे का शटर तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
जिला अस्पताल के इलेक्ट्रिशियन का दावा है कि हाल ही में अस्पताल परिसर में नई वायरिंग की गई है और किसी तरह का शॉर्ट सर्किट नहीं हुआ। हैरानी की बात यह है कि रिकॉर्ड रूम में आग लगने के बावजूद न तो अस्पताल परिसर की बिजली गुल हुई और न ही कोई सर्किट कटा।
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर स्पष्टीकरण नहीं दे पाया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी घेरे में हैं।
रिकॉर्ड रूम में आग लगने की घटना से प्रबंधन पर कई सवाल उठ रहे हैं। छुट्टी के दिन यहां आम लोगों की आवाजाही नहीं होती। साथ ही परिसर में CCTV कैमरे भी लगे हैं, इसके बावजूद आग का कारण अब तक सामने नहीं आया है। मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है।