छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : Digital Arrest का डर दिखाकर रिटायर्ड कर्मचारी से 32 लाख 54 हजार की ठगी

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से 32 लाख 54996 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने मनी लांड्रिंग केस में शामिल होने और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।

1500x900 1277943 qq.webp Console Crptech

जानकारी के अनुसार, जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शंकर नगर कालोनी में रहने वाले, तुषारकर देवांगन नामक एक रिटायर्ड कर्मचारी से बदमाशों ने मनी लांड्रिंग केस में शामिल होने का भय दिखाकर, Digital Arrest के नाम पर रिटायर्ड कर्मचारी से 32 लाख 54996 रुपए की धोखाधड़ी किया है। बदमाशों ने रिटायर्ड कर्मचारी को उसके व्हाट्सएप नंबर पर फर्जी डिजिटल अरेस्ट वारंट भेज कर उससे 6 किस्तों में यह पैसे लिए हैं। बदमाशों द्वारा रकम को चार अलग-अलग खातों में और दो बार फोन पे के माध्यम से पैसा लिया गया है।

पीड़ित को खाते से पूरे पैसे खत्म होने के बाद एहसास हुआ कि, उसे डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डराया जा रहा था। जिसके बाद वह कोतवाली थाना पहुंचा और अपने साथ हुई सारी घटना बताया है, पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने थाने मे FIR दर्ज कर लिया है और आगे की विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button