
जांजगीर-चांपा / कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थाना जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए जांजगीर थाना प्रभारी मणिकांत पाण्डेय ने बताया कि आरोपी नकुल साहू और उसके अन्य साथी के द्वारा लोगों को कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच देकर लोगों से किस्त-किस्त में नगद एवं आरटीजीएस के माध्यम से कुल 1 करोड़ 15 लाख रुपए ले लिया है। जमा किये पैसा को वापस मांगने पर आनाकानी कर रहा है। प्रार्थी परमेंद्र कुमार निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध कायम कर विवेचना लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के नेतृत्व में आरोपी नकुल साहू को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर परमेंद्र कुमार व अन्य लोगों से एक करोड़ 15 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी किया। जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
नकुल साहू उम्र 51 साल निवासी डीडी प्लाजा के पीछे जांजगीर, स्थाई पता धरदेई पुरैना पारा थाना शिवरीनारायाण जिला जांजगीर-चांपा