छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : जनरल स्टोर से 4 लाख रुपए का अवैध पटाखा जब्त

जांजगीर चांपा / अवैध तरीके से पटाखा बेचने वालों के खिलाफ थाना जांजगीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शहर के लक्ष्मी बेंगल जनरल स्टोर से 4 लाख रुपए के अवैध पटाखे बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान बरामद सभी पटाखों को पुलिस ने जब्त कर लिया और दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जांजगीर-चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अवैध पटाका भंडारण एवं बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एएसपी उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से पटाखा बिक्री के लिए रखने वाले के विरुद्ध रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें निर्मल गुरनानी निवासी वार्ड नम्बर 15 नेताजी चौक जांजगीर द्वारा लक्ष्मी बेंगल जनरल स्टोर से अवैध रूप से पटाखा कीमती ₹4,00,000/- को बरामद किया गया, आरोपी के विरुद्ध धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button