छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण करने वाले के विरुद्ध छापामार कार्यवाही

Chhattisgarh

जांजगीर चांपा / कलेक्टर  आकाश छिकारा के निर्देशन में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, SDM जांजगीर ममता यादव सहित खाद्य, राजस्व एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण करने वाले के विरुद्ध छापामार कार्यवाही की गई।

फूड ऑफिसर कौशल साहू ने बताया कि उक्त तारतम्य में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण ग्राम पंचायत केरा के व्यापारी मनीष ट्रेडर्स के संचालक मनीष केशरवानी के गोदाम से 76 बोरी धान वजन 30.40 क्विंटल जब्ती की कार्यवाही मंडी अधिनियम के तहत की गई।

IMG 20241129 WA0327 Console Crptech

फूड ऑफिसर कौशल साहू ने बताया मारूति किराना स्टोर केरा रोड जांजगीर में छापामार कार्यवाही की गई। खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा 24 बोरी में कुल 9.51 क्वि चांवल किराना स्टोर से जप्त किया गया है । उक्त किराना दुकान के संचालक दीपक अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल एवं रवि अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल हैं। छत्तीसगढ़ पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2016 का उल्लंघन करने के कारण संबंधित आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें