
जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग न्यूज
जांजगीर-चांपा / जिला जेल जांजगीर से फरार हुए विचाराधीन बंदी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जेल प्रहरी की लापरवाही सामने आने पर उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया गया है।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा द्वारा जेल प्रहरी की ड्यूटी में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरुद्ध प्रतिवेदन तैयार कर आवश्यक विभागीय कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, धोखाधड़ी के मामले में आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचू पिता गणेश राम निषाद (उम्र 37 वर्ष) निवासी ग्राम चंदेली, थाना चंद्रपुर, (हाल मुकाम – संतोषी मंदिर के पास, सरायपाली, जिला महासमुंद) को न्यायिक रिमांड पर जिला जेल जांजगीर में निरुद्ध किया गया था।
आरोपी को उपचार हेतु जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जेल प्रहरी भुनेश्वर सिंह पैकरा, जिला जेल खोखरा भांठा, जांजगीर को दी गई थी।
बताया जा रहा है कि प्रहरी द्वारा ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण दिनांक 08 नवम्बर 2025 को आरोपी पंचराम निषाद अस्पताल से फरार होने में सफल हो गया।
इस प्रकरण में तत्काल प्रभाव से जांच के बाद जेल प्रहरी भुनेश्वर सिंह पैकरा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस ने फरार आरोपी पंचराम निषाद की तलाश तेज कर दी है। जिले की सीमाओं पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।






