छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : जांजगीर पुलिस द्वारा पीथमपुर मेले में अपराधों की रोकथाम के लिए की जा रही सख्त कार्रवाई

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जिले के जांजगीर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीथमपुर में 19 मार्च रंग पंचमी से प्रारंभ हुए ऐतिहासिक मेले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालु दर्शन एवं मेले का आनंद लेने आ रहे हैं। यह मेला जिले की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह मेला जिले के साथ पूरे प्रदेश में भी प्रसिद्ध है। यहां देशभर से नागा साधु पहुंचते है।

मेला सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एवं अपराधों की रोकथाम के लिए जांजगीर चांपा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में स्टील के कड़े पहनने वाले युवकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। इसी क्रम में एएसपी उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में मेले में घूमने वाले उन युवकों की पहचान की गई, जिनके व्यवहार में संदेह था, और जो समूह बनाकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिख रहे थे। अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने ऐसे लगभग 600 नग स्टील के कड़े उतरवाकर जमा कराए, जिनका उपयोग संभावित रूप से हमलों में किया जा सकता था।

 कई कड़े इतने भारी और खतरनाक पाए गए कि उन्हें हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता था।

इसके अतिरिक्त, कुछ युवकों द्वारा स्टील के पंच (मुक्के में पहनने वाले हथियार) भी पहने गए थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत उतरवाया।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस की सक्रिय उपस्थिति

जांजगीर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार मेले में पेट्रोलिंग/गश्त कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।

इस पूरे अभियान की फोटो और वीडियो संकलित किए गए हैं। प्रेस के माध्यम से जनता को भी यह संदेश दिया जा रहा है कि पीथमपुर मेले की शांति, सुरक्षा एवं धार्मिक माहौल को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

जांजगीर-चांपा पुलिस स्पष्ट करती है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, राजकुमार चंद्रा, आरक्षक ईश्वरी राठौर, दिलीप सिंह, शिवराय सागर, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें