छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों और फरार वारंटियों के खिलाफ जांजगीर-चांपा पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस टीमों ने 70 गुंडे और बदमाशों के घर और ठिकानों पर पहुंचकर चेकिंग की और उनके गतिविधियों, व्यवसाय, जीवकोपार्जन के साधन और कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए

जांजगीर चांपा / जिले में आगामी VVIP/VIP के विजिट होने से, सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस ने बीते रात शहर और देहात में एक साथ विशेष सर्च अभियान चलाकर बदमाशों की नाक में नकेल कस दिया। इस अभियान में पुलिस टीमों ने थाना/चौकी क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई करते हुए 45 फरार, स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा और उन्हें जेल भेजा।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप के सतत मार्गदर्शन में फरार वारंटियों की धरपकड़ एवं जिले के निगरानी, गुण्डा बदमाशों का थाना/चौकी स्तर पर विशेष अभियान चलाकर पुलिस टीमों ने 70 गुंडे और बदमाशों के घर और ठिकानों पर पहुंचकर चेकिंग की और उनके गतिविधियों, व्यवसाय, जीवकोपार्जन के साधन और कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए पूछा कि क्या वे किसी नए अपराध में लिप्त हैं।

अभियान के दौरान सड़कों पर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई। साथ ही क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनायें रखने के लिए हिदायत भी दी गई। लगातार अपराधों में संलिप्त रहने एवं मारपीट गुण्डागर्दी की शिकायत मिलने वाले बदमाशों को निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशों की सूची में शामिल करने की प्रक्रिया भी की जा रही है।

धरपकड़ अभियान

थाना जांजगीर 1 गिरफ्तारी वारंट, थाना बलौदा 10 गिरफ्तारी वारंट, चौकी पंतोरा 2 गिरफ्तारी वारंट, थाना अकलतरा 13 गिरफ्तारी वारंट, थाना पामगढ़ 1 स्थाई एवं 1 गिरफ्तारी वारंट, थाना शिवरीनारायण 6 स्थाई एवं 2 गिरफ्तारी वारंट, थाना बिर्रा 2 स्थाई वारंट, थाना सारा 2 गिरफ्तारी वारंट, थाना नवागढ़ 1 स्थाई वारंट एवं थाना चांपा 4 स्थाई वारंट कुल मिलाकर जिले भर से 45 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

जाांजगीर-चांपा पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने हेतु संकल्पित है। इस प्रकार के सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button