छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : ड्रिंक एंड ड्राइव पर जांजगीर पुलिस की सख्त कार्रवाई — तीन शराबी चालकों को पकड़ा, 37 पर जुर्माना

लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू

जांजगीर-चांपा / पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में ड्रिंक एंड ड्राइव एवं यातायात नियम उल्लंघन के विरुद्ध जिले में सघन अभियान चलाया गया।

IMG 20251014 WA0342 Console Crptech

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर जांच करते हुए 03 शराबी वाहन चालकों को पकड़ा। सभी के विरुद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहनों को जब्त किया गया और चालकों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

इसके अतिरिक्त, तेज रफ्तार (ओवरस्पीडिंग), बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने, ट्रिपलिंग सवारी, तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 37 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई और समन शुल्क वसूल किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, “मालवाहक गाड़ियों में सवारियां बैठाने, तेज गति से वाहन चलाने और शराब पीकर ड्राइव करने वालों के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही जारी है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।”

यातायात पुलिस जांजगीर की अपील

1️⃣ शराब के नशे में वाहन न चलाएं।
2️⃣ तेज गति से वाहन चलाने से बचें।
3️⃣ हेलमेट पहनकर ही मोटरसाइकिल चलाएं।
4️⃣ मोटरसाइकिल में ट्रिपल सवारी न करें।
5️⃣ मालवाहक वाहन में सवारियां न बैठाएं।
6️⃣ रात्रिकालीन यात्रा में विशेष सतर्कता बरतें।
7️⃣ नींद या नशे की हालत में वाहन चलाना सख्त वर्जित है।
8️⃣ यातायात नियमों का पालन करें।
9️⃣ नाबालिगों को वाहन न चलाने दें।

Related Articles

Back to top button