छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : विधायक बालेश्वर साहू पर एफआईआर दर्ज, पड़ोसी से मारपीट और धमकी का आरोप

जांजगीर-चांपा / जैजैपुर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। चांपा स्थित उनके निवास पर पड़ोसी के साथ हुए विवाद में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उनके खिलाफ चांपा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर राठौर ने चांपा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि विधायक बालेश्वर साहू ने अपने घर के एयर कंडीशनर की आउटडोर यूनिट और चिमनी का धुआं उनके प्लॉट की ओर छोड़ा है. जब चन्द्रशेखर राठौर ने इसका विरोध किया और इसे हटाने की मांग की, तो विधायक ने उनके साथ गाली-गलौज की। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि साहू ने राठौर, उनकी पत्नी, मां और जीजा के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।

चंद्रशेखर राठौर की शिकायत 10 जून को दर्ज की गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने 11 जून को विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(4), 296, 351(2), और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया।

दूसरी ओर, विधायक बालेश्वर साहू ने भी चंद्रशेखर राठौर के खिलाफ चांपा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने राठौर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मामले में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से जमीन विवाद को लेकर मारपीट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button