छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : NH-49 पर मोबाईल झपटमारी, नाबालिग सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

 

त्वरित पुलिस कार्रवाई से पकड़ाए आरोपी

जांजगीर-चांपा / नेशनल हाईवे NH-49 पर हुई मोबाईल झपटमारी के मुख्य आरोपी को थाना अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। मामले में एक नाबालिग भी शामिल था।

अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने बताया कि प्रार्थी रसीद खान निवासी पाटनवार कॉलोनी, कमला ज्ञान विद्यालय तिफरा के पीछे यदुनंदन, बिलासपुर, दिनांक 29.09.2025 को अपने ड्रायवर के साथ जांजगीर से बिलासपुर के लिए अपने पीकअप में निकले। अकलतरा ओवर ब्रिज पार करने के बाद, जब ड्रायवर डीजल लेने गया, तब प्रार्थी पैदल वापस आ रहा था। लगभग सुबह 04:00 बजे, अर्जुनी चौक से 500 मीटर आगे, तीन अज्ञात व्यक्ति आए और प्रार्थी से मोबाइल झपटकर भाग गए। घटना में मोबाइल की कीमत ₹10,000 थी।

थाना अकलतरा पुलिस ने साइबर तकनीकी का उपयोग कर आरोपी नितेश यादव (20 वर्ष, निवासी खैरा, जयरामनगर, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर) को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने झपटमारी की घटना स्वीकार कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button