
जांजगीर-चांपा / जिले के थाना बलौदा क्षेत्र में मोबाईल झपटमारी करने वाले एक नाबालिग लड़के को पकड़ने में बलौदा पुलिस को सफलता मिली है।
मामले की जानकारी देते हुए बलौदा थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि एक विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा दिनांक 18.06.25 को शाम 05ः30 बजे थाना बलौदा क्षेत्र में आवेदक को अश्लील गाली-गलौज करते हुए बल पूर्वक उसके मोबाईल किमती 10000/ रू को छपटमारी कर भाग गया. प्रार्थी ने उसका पीछा किया लेकिन वह नहीं मिला। सूचना रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 250/25 धारा 296, 304(1) BNS का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
झटपटमारी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा झपटमारी करने वाले नाबालिग को उसके घर से पकड़ा। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर नाबालिग के कब्जे से झपटमारी का मोबाईल बरामद किया गया। नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।