JANJGIR CHAMPA NEWS : दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / खाने में नशे की गोली खिलाकर दैहिक शोषण कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीड़िता का आरोपी युवराज जैन (44 वर्ष) से जान पहचान थी और दोनों एक दूसरे से आपस में बातचीत करते थे, इसी बीच आरोपी ने धोखे से पीड़िता के खानें में नशीली दवाई मिलाकर दैहिक शोषण किया और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता की रिपोर्ट पर दिनांक 28.03.2025 को आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 250/25 धारा -332 (ख), 64 (2) (ड), 351(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर चांपा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा आरोपी युवराज जैन निवासी बस स्टैण्ड के पास कासाबेल जिला जशपुर को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार रने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।