छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA NEWS : चालान के नाम पर वसूली! पीड़ित महिला से पैसे मांगने वाले प्रधान आरक्षक पर SP ने की सख्त कार्रवाई

जांजगीर चांपा / जिले के थाना बिर्रा में तैनात प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की गई है। महिला पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरक्षक ने उसके साथ हुई मारपीट के मामले में न्यायालय में चालान पेश करने के लिए पैसे की मांग की, और यदि पैसे नहीं दिए गए तो चालान पेश नहीं करने की धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक को थाना बिर्रा से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिक जांच भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभाग इस प्रकार की अनैतिक और अवैध गतिविधियों के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति अपनाएगा। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लिया गया और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह मामला जिले में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस की सतर्कता को दर्शाता है।





