
शराब के लिए पैसे की मांग – बहन से मारपीट
जांजगीर-चांपा/ थाना जांजगीर पुलिस ने आदतन निगरानी बदमाश दिनेश राठौर (30 वर्ष, निवासी नेताजी चौक, जांजगीर) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 03 नवंबर 2025 को रात करीब 10:00 बजे आरोपी दिनेश राठौर ने अपने घर में अपनी बहन और किराएदार होटल संचालक से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। जब उसकी बहन ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। मामले की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस ने जांच के दौरान दिनेश राठौर को हिरासत में लिया और पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी पर धारा 191(1), 296, 351(1), 115(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।





