JANJGIR CHAMPA NEWS : जिला अस्पताल में सांप काटे गंभीर मरीज का वेंटिलेटर की सहायता से हुवा सफल इलाज
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / जांजगीर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक जान बचाने का काम किया है। दरअसल सांप के काटने से आखिरी सांसे गिन रहे एक युवक को ऐन वक्त पर इलाज देकर उसकी जान बचा ली। इलाज कर युवक की जान बचाने वाले डॉक्टरों को उसके परिजनों ने धरती का भगवान बताया।
मिली जानकारी के अनुसार, विगत 2 दिन पहले जांजगीर के जिला अस्पताल में एक युवक को कॉमन करैत जैसे जहरीले सांप ने काट लिया था, हालात बहुत गंभीर हो गया था, आंख बंद होना शुरू हो गया था, सांस रुक गयी थी तभी जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ लोकेंद्र कश्यप (एम. डी मेडीसीन) ने स्तिथि को समझते हुए तुरंत मरीज को वेंटिलेटर में शिफ्ट किया। लगातार दो दिन वेंटिलेटर और एन्टी स्नेक वेनोम और जरूरी दवाओं के द्वारा मरीज का सफल इलाज़ हुवा। मरीज के मौत से बाहर आने से फिर से पूरे परिवार में खुशी है।
मरीज और उनके परिजनों ने इस सफल इलाज़ के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टरओ, नर्सिंग स्टाफ, प्रबधंक टीम का धन्यवाद किया। इस सफल निष्ठापूर्ण काम के लिए डॉ दीपक साहू डॉ संगम, नर्सिंग स्टाफ ज्योति कश्यप, स्वस्पिंल सिस्टर, सुष्मिता सिस्टर, अमृता सिस्टर, गंगा सिस्टर, राजेश कवर, चेतन वार्ड बॉय विवेक प्रदीप, अक्षय इन सभी की मेहनत से ही ऐसे गंभीर मरीजो का सफल इलाज़ संभव है। आज मरीज का इलाज़ के बाद घर के लिए डिस्चार्ज किया गया।
डॉक्टरों की सलाह साँप काटने के बाद क्या करे